Header Ads

सूचना के अधिकार का लोकहित में प्रयोग करें सूचना कार्यकर्ता।

 सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण व विधिक सेवा शिविर आयोजित।


डाक दरों में कई गुना वृद्धि से सूचना अधिकार प्रभावित।


भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों को चिन्हित करने हेतु विशेष निगरानी दल के गठन की जरूरत।


सूचना के अधिकार का लोकहित में प्रयोग करें सूचना कार्यकर्ता।


जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान मे २२५ वें सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण/विधिक सेवा शिविर का आयोजन संगठन के शिवपुरम बदायूं स्थित मुख्यालय पर आयोजित किया गया। सूचना कार्यकर्ताओं की कठिनाइयों का निवारण किया गया तथा लोकहित में सूचना अधिकार के प्रयोग के तरीके भी बताए गए, वर्ष 2026 में सम्भावित पंचायत चुनाव के दृष्टिगत सूचना कार्यकर्ताओं की सक्रियता पर भी बल दिया गया।


इस अवसर पर जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के अध्यक्ष/ संस्थापक हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट ने कहा कि भारत सरकार द्वारा डाक दरों में कई गुना वृद्धि से सूचना अधिकार कार्यकर्ता प्रभावित होगे। डाक दरों में भारी वृद्धि के विरुद्ध देश के राष्ट्रपति को मांगपत्र प्रेषित किया जाएगा। इस समय दो अति भ्रष्ट पुलिस अधिकारी प्रेम सिंह राणा और ऋषिकांत शुक्ला जैसे अधिकारी बड़ी संख्या मे है, जिन्हें चिन्हित करने करने हेतु विशेष निगरानी दल गठित करने की आवश्यकता है, ताकि प्रेम सिंह राणा और ऋषिकांत शुक्ला जैसे पुलिस अधिकारियों से पुलिस बल को मुक्ति मिल सके।


श्री राठोड़ ने कहा कि सूचना और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा डाक दरों में भारी वृद्धि के विरुद्ध तथा पुलिस को प्रेम सिंह राणा और ऋषिकांत शुक्ला जैसे भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों से मुक्ति दिलाने हेतु विशेष निगरानी दल गठित करने की मांग को लेकर १४- ११- २०२५ को जिलाधिकारी बदायूं के माध्यम से देश के राष्ट्रपति एवं प्रदेश के राज्यपाल को मांगपत्र प्रेषित किया जाएगा।



प्रशिक्षण शिविर में प्रमुख रूप से मार्गदर्शक धनपाल सिंह, संरक्षक एम एल गुप्ता , सुरेश पाल सिंह चौहान, केंद्रीय कार्यालय प्रभारी/ महासचिव रामगोपाल, प्रदेश समन्वयक सतेंद्र सिंह गहलौत, मंडल समन्वयक एम एच कादरी, जिला समन्वयक आर्येंद्र पाल सिंह, सह जिला समन्वयक विपिन कुमार सिंह एडवोकेट, एच एन सिंह,, सह तहसील समन्वयक मो इब्राहीम, कृष्ण गोपाल, प्यारेलाल आदि की सहभागिता रही।

No comments

राष्ट्र गौरव पारस रत्न सम्मान २०२६ से विभूषित हुए हरि प्रताप सिंह राठौड़।

 प्रतिष्ठित स्वैच्छिक संगठन एक गूंज सेवा समिति उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में छठवें स्थापना दिवस के अवसर पर जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इं...

Powered by Blogger.