Header Ads

थाना अध्यक्ष इस्लामनगर के विरुद्ध कार्यवाही की मांग ।

 


१५ अगस्त को जिला मुख्यालय पर होगा सत्याग्रह।


जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान मे अध्यक्ष संस्थापक हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष इस्लामनगर द्वारा महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी, जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के सह जिला समन्वयक विपिन कुमार सिंह एडवोकेट के विरुद्ध ग्राम प्रधान के विरुद्ध की गई शिकायतें वापस न लेने पर फर्जी अभियोग पंजीकृत करने के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं से संगठन के एक प्रतिनिधि मण्डल ने भेट की तथा फर्जी अभियोग को निरस्त करने, थाना अध्यक्ष इस्लामनगर को निलंबित कर उनकी चल अचल संपत्तियों की जांच कराए जाने तथा सूचना सामाजिक कार्यकर्ताओं की सुरक्षा हेतु दिशा निर्देश निर्गत करने की मांग करते हुए तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र की प्रति मंडल आयुक्त बरेली, अपर पुलिस महानिदेशक बरेली को भी प्रेषित की गई।

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट ने कहा कि शासन द्वारा सूचना सामाजिक कार्यकर्ताओं की सुरक्षा हेतु शासनादेश जारी किया गया है किंतु सूचना कार्यकर्ताओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं है। लोकायुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा ग्राम पंचायत चंदोई में विकास कार्यों के संबंध में १२ सितंबर २०२५ तक जॉच आख्या मांगी गई है, जिलाधिकारी बदायूं द्वारा भी लेखा परीक्षा अधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। ग्राम प्रधान जॉच को प्रभावित कर रहे हैं, शिकायतकर्ता विपिन कुमार सिंह एडवोकेट जो कि एक प्रतिष्ठित सूचना कार्यकर्ता हैं,  पर शिकायत वापस लेने हेतु थाना अध्यक्ष इस्लामनगर से दबाव बनवा रहे हैं, थाना अध्यक्ष इस्लामनगर द्वारा विपिन कुमार सिंह एडवोकेट, उनके पुत्र व भतीजे के विरुद्ध मिथ्या अभियोग पंजीकृत कर भ्रष्ट तत्वों को संरक्षण देने का कार्य किया गया है।

श्री राठौड़ ने बताया कि विपिन कुमार सिंह एडवोकेट के विरुद्ध फर्जी अभियोग पंजीकृत करने वाले थाना अध्यक्ष के विरुद्ध कार्यवाही न होने पर आंदोलन किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर १५ अगस्त २०२५ को सूचना सामाजिक कार्यकर्ताओं की सुरक्षा व उत्पीड़न को लेकर जिला मुख्यालय  बदायूं पर सत्याग्रह किया जाएगा।


इस अवसर पर संरक्षक सुरेश पाल सिंह चौहान, केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल, जिला समन्वयक आर्येन्द्र पाल सिंह, सह जिला समन्वयक विपिन कुमार सिंह एडवोकेट, क्षत्रिय सैनिक सभा के संरक्षक विजय रतन सिंह, जिला अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा राकेश सिंह, कृष्ण गोपाल, नेत्रपाल, दुष्यंत कुमार,  माधव , सचिन कुमार सिंह, अजय वीर सिंह शशि कुमार , शिव सिंह , अजीत कुमार , सुरेश पाल , अरुण, मुकेश, अंकित , धर्मेंद्र , रवि , कल्लू सिंह, अमित आदि की सहभागिता रही।



No comments

बीसवें राष्ट्रीय सूचना अधिकार दिवस पर १२-१०-२०२५ को होगा संगोष्ठी का आयोजन

 भारत माता की जय ! वंदे मातरम् !! इंकलाब ज़िंदाबाद !!! आवश्यक सूचना :- बीसवें राष्ट्रीय सूचना अधिकार दिवस पर १२-१०-२०२५ को होगा संगोष्ठी का ...

Powered by Blogger.