शहीद पार्क से गांधी उद्यान तक 79 कार्यकर्ताओ ने निकाला तिरंगा मार्च।
संविधान की उद्देशिका के वाचन के साथ स्वदेशी अपनाने की ली शपथ।
शहीद पार्क से गांधी उद्यान तक 79 कार्यकर्ताओ ने निकाला तिरंगा मार्च।
थानाध्यक्ष इस्लामनगर के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर किया सत्याग्रह
जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान में 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के 79 सूचना कार्यकर्ताओ ने हाथो में राष्ट्र ध्वज लेकर जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट के नेतृत्व में शहीद पार्क बदायूं से गांधी उद्यान बदायूं तक तिरंगा मार्च निकाला।
सर्वप्रथम संगठन के पदाधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। तदांतर मिशन के मार्ग दर्शक धनपाल सिंह ने सामाजिक/ सूचना कार्यकर्ताओ को संविधान की उद्देशिका का वाचन कराकर तिरंगा मार्च को हरी झंडी दिखाई।
श्वेत शर्ट, सिर पर गांधी टोपी, हाथों में राष्ट्र ध्वज लिए भारत माता की जय, वंदे मातरम्, इंकलाब ज़िंदाबाद, महात्मा गांधी अमर रहें, वीर सपूतों की जय, अमर शहीदों का बलिदान- याद रखेगा हिन्दुस्तान के गगनभेदी नारे लगाते हुए पंक्तिबद्ध चल रहे सूचना/सामाजिक कार्यकर्ता नागरिकों में आकर्षण का केन्द्र बने रहे।
गांधी उद्यान पहुंचकर राष्ट्र पिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्र राग ""रघुपति राघव राजाराम........"' का कीर्तन कर सह जिला समन्वयक विपिन कुमार सिंह के विरुद्ध फर्जी अभियोग पंजीकृत कर, भ्रष्ट तत्वों से अनुचित समझौते के फलस्वरुप लोकायुक्त की जाँच को प्रभावित करने का प्रयास करने वाले थानाध्यक्ष इस्लामनगर के विरुद्ध कार्यवाही की माँग को लेकर सत्याग्रह किया गया।
सत्याग्रह के पश्चात व्यवस्था सुधार मिशन के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने सभी को एक वृक्ष लगाकर उसकी सेवा करने, वर्ष में एक खादी का वस्त्र खरीदने तथा लोकहित के विषयों पर एक माह में चार सूचनाएं मांगने की शपथ दिलाई।साथ ही संविधान के अनुच्छेद 21 क का पालन कराने, पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ खाली करने तथा सड़के ऊँची होने से जिनके मकान नीचे हो गए हैं उन्हें क्षतिपूर्ति देने की मांग को लेकर अभियान चलाने की रणनीति तैयार की गई.
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के अध्यक्ष/ संस्थापक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि प्रत्येक नागरिक अपने घर में भारतीय संविधान एवम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का चित्र अवश्य स्थापित करें। आज़ादी के अमृत वर्ष में जनपद में प्रमुख स्थानों पर सौ फिट ऊंचे तिरंगे फहराए गए, इनकी स्थापना में बड़ी धनराशि व्यय हुई किन्तु सौ फिट ऊंचे तिरंगे दिखाई नहीं पड़ रहे हैं। इसी प्रकार अमृत सरोवर भी उद्देश्य को प्राप्त नहीं कर सके। शीघ्र ही इस विषय को लेकर सूचना कार्यकर्ता उत्तरदायी अधिकारियों से पत्राचार करेगे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मार्ग दर्शक धनपाल सिंह बाबा जी, संरक्षक एम एल गुप्ता, सुरेश पाल सिंह चौहान, डॉ एस के सिंह, प्यारेलाल, केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल, प्रदेश समन्वयक सतेंद्र सिंह गहलौत, मण्डल समन्वयक एम एच कादरी, जिला समन्वयक आर्येंद्र पाल सिंह , सह जिला समन्वयक महेश चन्द्र, राम लखन, तहसील समन्वयक बदायूं कृष्ण गोपाल, सह तहसील समन्वयक बदायूं मो इब्राहीम , ओमकार ,श्रीराम, मो जिशान कादरी, रफत हुसैन, नेत्रपाल, ओमवीर, भुवनेश कुमार, जावेद, अंकित, प्यारेलाल, टीकम सिंह, जसवीर, फरहत हुसैन कादरी , नूर कादरी, प्रमोद कुमार, ज्ञानदीप शर्मा, विपिन कुमार सिंह आदि सूचना सामाजिक कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही।
Post a Comment