भारत माता की जय !
वंदे मातरम् !!
इंकलाब ज़िंदाबाद !!!
शिक्षक दिवस के अवसर पर होगा संगोष्ठी सह योजना बैठक का आयोजन
जन दृष्टि ( व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान में शिक्षक दिवस के अवसर पर ०५ सितम्बर २०२५ को दिन में ०९:३० बजे संगठन के शिव पुरम बदायूं स्थित मुख्यालय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। संगोष्ठी में भारतीय संविधान के अनुच्छेद २१ क को क्रियाशील बनाए जाने तथा शिक्षक को अति विशिष्ट नागरिक का दर्जा देने हेतु चर्चा की जाएगी।
साथ ही प्रधानों के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों को झूठा मानने के पूर्वाग्रह से ग्रसित, भ्रष्टाचार को संरक्षित करते हुए मिथ्या आख्या देने के अभ्यस्त जिला पंचायत राज अधिकारी बदायूं के विरुद्ध सत्याग्रह की योजना बनाई जाएगी।
संगठन के सह जिला समन्वयक विपिन कुमार सिंह एडवोकेट के विरुद्ध थाना इस्लामनगर में पंजीकृत एस सी एस टी के मिथ्या अभियोग को अभी तक निरस्त न करने के कारण आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
अंतराष्ट्रीय सूचना अधिकार दिवस (२८- ०९- २०२५) से राष्ट्रीय सूचना अधिकार दिवस (१२- १०- २०२५) तक आयोजित होने वाले सूचना का अधिकार जन जागरण पखवाड़ा की योजना तैयार की जाएगी।
समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ व सहयोगियों की समयानुसार उपस्थिति अपेक्षित है।
जय हिंद !
हरि प्रताप सिंह राठौड़
अधिवक्ता
अध्यक्ष /संस्थापक
जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन)
९५३६१६२४२४
।। रिश्वत देना पाप है, रिश्वत लेना महापाप है।।
।। शिक्षा और चिकित्सा निजी हाथों से मुक्त हो।।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
बीसवें राष्ट्रीय सूचना अधिकार दिवस पर १२-१०-२०२५ को होगा संगोष्ठी का आयोजन
भारत माता की जय ! वंदे मातरम् !! इंकलाब ज़िंदाबाद !!! आवश्यक सूचना :- बीसवें राष्ट्रीय सूचना अधिकार दिवस पर १२-१०-२०२५ को होगा संगोष्ठी का ...

Post a Comment