अधिवक्ता पुत्र को श्रद्धांजलि देने जुटे विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व अधिवक्ता।
अधिवक्ता पुत्र को श्रद्धांजलि देने जुटे विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व अधिवक्ता।
महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष व जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के सह जिला समन्वयक विपिन कुमार सिंह एडवोकेट के दिवंगत युवा पुत्र शिशिष कुमार सिंह को उनके पैतृक गांव चंदोई (इस्लामनगर) पहुंचकर महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट, क्षत्रिय महासभा बदायूं, जन दृष्टि व्यवस्था सुधार मिशन व आईरा के पदाधिकारियों एवं बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
आज शुद्धि संस्कार के अवसर पर महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट, क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह, वरिष्ठ ट्रस्टी धनपाल सिंह , मंडलीय संगठन मंत्री विजय पाल सिंह भदौरिया, जिला अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा वदायू ठा राकेश सिह, जिला उपाध्यक्ष क्षत्रिय महासभा बदायूं व आईरा जिलाध्यक्ष ठा वेदपाल सिह, संरक्षक क्षत्रिय शिक्षक सभा कृपाल सिंह , जिला सचिव क्षत्रिय महासभा बदायूं दिनेश सिंह एडवोकेट, जन दृष्टि व्यवस्था सुधार मिशन के केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल, प्रदेश समन्वयक सतेंद्र सिंह गहलोत , नत्थू सिंह राठौर, सुरेश पाल सिंह चौहान, सोमपाल सिह राठौर, सेवा निवृत प्रवक्ता वीरेन्द्र सिह , प्रेमपाल सिह , विजयवीर सिह , पीलू सिंह प्रधान, महीपाल सिंह, शषी कुमार सिंह , अमित, के के उपाध्याय , विजय भान सिह, कल्लू सिह , प्रदीप सिह, बुद्ध पाल सिंह आदि उपस्थित रहे ।
Post a Comment