Header Ads

सूचना कार्यकर्ता पन्द्रह विभागों का करेगे चयन ।

 भारत माता की जय ! 

 वंदे मातरम् !!

 इंकलाब ज़िंदाबादn!!!


।। जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान में।।

          सूचना अधिकार जन जागरण पखवाड़ा

( अंतर्राष्ट्रीय सूचना अधिकार दिवस २८ सितम्बर २०२५ से राष्ट्रीय सूचना अधिकार दिवस १२ अक्टूबर २०२५ तक )


#२८ सितंबर व १२ अक्टूबर २०२५ को सूचना के अधिकार को दुर्बल बनाने के कार्य में संलग्न लोक सेवकों/राजकीय सेवकों की सद्बुद्धि हेतु मालवीय आवास गृह बदायूं पर राष्ट्र राग : "" रघुपति राघव राजाराम.........."" का कीर्तन कर सत्याग्रह किया जाएगा।

#सूचना कार्यकर्ता पन्द्रह विभागों का चयन करेगे ।       

#प्रतिदिन एक विभाग में सूचना प्राप्ति हेतु आवेदन करेगे।

#पंद्रह दिवस में पंद्रह आवेदन करने आवश्यक है।

#आवेदन का चित्र पोस्टल आर्डर व डाक की रसीद सहित ग्रुप में प्रेषित करेगे।



#सूचना का अधिकार अधिनियम २००५ एवम नियमावली को प्रभावी बनाए जाने हेतु देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति , प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, विधि मंत्री , प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री , उप मुख्यमंत्री गण , मुख्य सचिव , मुख्य सूचना आयुक्त केंद्रीय सूचना आयोग एवम मुख्य सूचना आयुक्त राज्य सूचना आयोग को मांग पत्र प्रेषित करेगे।

#अब तक लोक सूचना अधिकारी, प्रथम अपीलीय अधिकारी व राज्य सूचना आयोग और केंद्रीय सूचना आयोग की कार्य प्रणाली से हुईं व्यावहारिक कठिनाइयों को भी ग्रुप में साझा करेगे।


सभी पदाधिकारीगण से अपेक्षा है कि वे परस्पर संवाद कर सूचना अधिकार पखवाड़ा को सफल बनाएं जानें हेतु प्रयास करें।


जय हिन्द !


हरि प्रताप सिंह राठोड़

अधिवक्ता

अध्यक्ष/ संस्थापक

जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन)

९५३६१६२४२४


।। रिश्वत देना पाप है, रिश्वत लेना महापाप है ।।

।। शिक्षा और चिकित्सा निजी हाथों से मुक्त हो।।

No comments

बीसवें राष्ट्रीय सूचना अधिकार दिवस पर १२-१०-२०२५ को होगा संगोष्ठी का आयोजन

 भारत माता की जय ! वंदे मातरम् !! इंकलाब ज़िंदाबाद !!! आवश्यक सूचना :- बीसवें राष्ट्रीय सूचना अधिकार दिवस पर १२-१०-२०२५ को होगा संगोष्ठी का ...

Powered by Blogger.