पंचायतों में दस प्रतिशत पद ई डब्लू एस को आरक्षित करने की मांग ।
जिला योजना बैठक में शस्त्र पूजन समारोह सह दशहरा सभा की तैयारियों को दिया अन्तिम रूप।
पंचायतों में दस प्रतिशत पद ई डब्लू एस को आरक्षित करने की मांग ।
क्षत्रिय महासभा बदायूं एवम महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट की एक संयुक्त बैठक ट्रस्ट के बदायूं स्थित मुख्यालय पर वरिष्ठ धनपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह व मंडल उपाध्यक्ष गोपाली सिंह का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने हेतु पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। संगठन का विस्तार करते हुए शिक्षक रघुपाल सिंह को क्षत्रिय शिक्षक सभा का जिला अध्यक्ष तथा डॉ प्रदीप सिंह चंदेल को जिला महासचिव नियुक्त किया गया। थाना इस्लामनगर में ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह एडवोकेट के विरुद्ध फर्जी अभियोग पंजीकृत कराए जाने की भर्त्सना की गई।
क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षत्रिय महासभा प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का सबसे क्रियाशील सामाजिक संगठन है। हमारा सौभाग्य है कि हम इस संगठन का अंग है। जनहित के कार्यों की निरंतरता से ही कोई भी संगठन समाज में स्थान बना पाता है। क्षत्रिय महासभा की बदायूं इकाई जनहित के विषयों को लेकर मुखर रहती है। अन्य इकाइयों को भी बदायूं की महासभा का अनुसरण करना चाहिए।
जिला अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि इस बर्ष भी विजयदशमी के उपलक्ष में ०२ अक्टूबर २०२५ को शस्त्र पूजन समारोह सह दशहरा सभा का आयोजन जिला मुख्यालय पर स्काउट भवन में भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा । समारोह में समाज के विशिष्ट महानुभावों एवम उल्लेखनीय कार्य करने वाले महानुभावों को सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में मार्गदर्शक धनपाल सिंह, प्रताप सिंह आचार्य , संरक्षक राणा प्रताप सिंह, संरक्षक सैनिक सभा विजय रतन सिंह , जिला उपाध्यक्ष गिरीश पाल सिंह सिसौदिया, डीकेश सिंह, जिला अध्यक्ष सैनिक सभा सतेंद्र पाल सिंह चौहान, नगर अध्यक्ष बदायूं महीपाल सिंह तोमर, जिला अध्यक्ष महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट विपिन कुमार सिंह, जिला संयोजक व्यापार सभा राकेश सिंह , जितेंद्र सिंह , टीकम सिंह, डॉ प्रदीप कुमार सिंह चंदेल, शिव प्रताप सिंह राठौड़, राजपाल सिंह राठौड़, राम सरन सिंह सोलंकी, सुरेश पाल सिंह चौहान, रवि कुमार सिंह रघुपाल सिंह, महेश सिंह चौहान, कुंवर प्रताप, वीर बहादुर सिंह, भूपेंद्र सिंह, हरिओम सिंह, मुकेश सिंह आदि की सहभागिता रही ।
Post a Comment