महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु भूमि पूजन कर रखी आधारशिला।
महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु भूमि पूजन कर रखी आधारशिला।
राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप के विचारों का अनुसरण करें समाज।
राष्ट्र नायक, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए बरेली बाईपास बदायूं तिराहे पर भव्य प्रतिमा स्थापना हेतु भूमि पूजन का आयोजन क्षत्रिय महासभा बदायूं के मार्गदर्शक आचार्य प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह " बब्बू भईया" उपस्थित रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक उमेश सिंह राठौड़ व प्रतिष्ठित व्यवसाई ठा राजेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम अतिथिगण व संगठन के पदाधिकारियों द्वारा भूमि पूजन किया गया तदंतर आधारशिला रख निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया गया। पूजन का कार्यक्रम आचार्य रूप किशोर द्वारा संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विचार व्यक्त करते हुए विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह बब्बू भईया ने कहा कि महाराणा प्रताप संपूर्ण देश के आस्था के प्रतीक है, सर्व समाज उन्हें और उनके विचारों को आदर प्रदान करता है। महाराणा प्रताप ने देश और समाज के लिए अपना सर्वस्व न्योच्छावर करके राष्ट्र और समाज विरोधी शक्तियों से जीवन पर्यंत लोहा लिया और अजेय रहे। उनके लिए समाज और देश सर्वोच्च था, उन्होंने परिवार का मोह नहीं किया, महलों का त्याग कर वन में रहना स्वीकार किया लेकिन राष्ट्र और समाज विरोधी शक्तियों के आगे झुकना स्वीकार नहीं किया। ऐसे महान व्यक्तित्व की भव्य प्रतिमा की स्थापना से समाज सदैव प्रेरणा प्राप्त करता रहेगा। इस भव्य और दिव्य पुण्य कार्य में समाज का सहयोग अपेक्षित है। शीघ्र ही प्रतिमा स्थापना के पश्चात अनावरण का ऐतिहासिक समारोह आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट, क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह, डी सी डी सी एफ के चेयरमैन रविंद, पाल सिंह, मंडल अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, मण्डल संगठन मंत्री विजय पाल सिंह भदौरिया, जिला अध्यक्ष राकेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष अखिलेश चौहान, जगमोहन सिंह राघव, संरक्षक क्षत्रिय सैनिक सभा विजय रतन सिंह, सौरभ सिंह, शोभित तोमर, शेखर प्रताप सिंह, सत्य वीर सिंह चौहान, नितिन गौर, अभिषेक पुंडीर, मुकेश कुमार सिंह, रूप किशोर सिंह, अंकित सिंह, उदय सिंह, राकेश कुमार सिंह, सुरेश सिसौदिया आदि की सहभागिता रही।


Post a Comment