Header Ads

तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों के नियंत्रण में है लोक शिकायत निवारण तन्त्र।

 सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण व विधिक सेवा शिविर आयोजित।


तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों के नियंत्रण में है लोक शिकायत निवारण तन्त्र।



सूचना के अधिकार का लोकहित में प्रयोग करें सूचना कार्यकर्ता।


जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान मे २२४वे सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण/विधिक सेवा शिविर का आयोजन संगठन के शिवपुरम बदायूं स्थित मुख्यालय पर आयोजित किया गया। सूचना कार्यकर्ताओं की कठिनाइयों का निवारण किया गया तथा लोकहित में सूचना अधिकार के प्रयोग के तरीके भी बताए गए, वर्ष 2026 में सम्भावित पंचायत चुनाव के दृष्टिगत सूचना कार्यकर्ताओं की सक्रियता पर भी बल दिया गया।



इस अवसर पर जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के अध्यक्ष/ संस्थापक हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट ने कहा कि सूचना अधिकार, जनहित गारंटी कानून जैसी उपयोगी व्यवस्थाओं की निष्क्रियता के परिणामस्वरूप घूसखोरी, कमीशनखोरी, मिलावटखोरी, डग्गामारी व कालाबाजारी बढ़ रही है। लोक सेवक सूचना अधिकार और जनहित गारंटी कानून को निष्प्रभावी बनाने में संलग्न है। समीक्षा बैठकों में उपयोगी व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की आवश्यकता है। लोक शिकायत निवारण तन्त्र तृतीय श्रेणी, चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों व बाह्य तत्वों के नियंत्रण में है। अधिकारी जॉच नहीं करते हैं, मिथ्या व भ्रामक आख्या दी जाती है। जिस कारण जन शिकायतों में कमी नहीं आ रही है। शिकायतकर्ता से सम्मानपूर्वक वार्ता नहीं की जाती है।


श्री राठोड़ ने कहा कि नागरिकों में चेतना का ही परिणाम है कि निरन्तर घूसखोर पकड़े जा रहे हैं किन्तु घूसखोरी पर अंकुश नहीं लग रहा है। घूसखोरी की घटनाओं में वृद्धि सभ्य समाज में कलंक हैं। जिन कार्यालयों में घूसखोर पकड़े जा रहे है उन कार्यालयों की निगरानी के साथ ही कार्यालय अध्यक्ष की भूमिका की जाँच भी आवश्यक है। घूसखोरी की घटनाओं पर बड़े अधिकारियों का मौन संदेहास्पद है। घूसखोरी रोकने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई उपाय नहीं किए जा रहे है। 



प्रशिक्षण शिविर में प्रमुख रूप से मार्गदर्शक धनपाल सिंह, संरक्षक एम एल गुप्ता , सुरेश पाल सिंह चौहान, केंद्रीय कार्यालय प्रभारी/ महासचिव रामगोपाल, प्रदेश समन्वयक सतेंद्र सिंह गहलौत, मंडल समन्वयक एम एच कादरी, जिला समन्वयक आर्येंद्र पाल सिंह, सह जिला समन्वयक विपिन कुमार सिंह एडवोकेट, एच एन सिंह,, सह तहसील समन्वयक मो इब्राहीम, कृष्ण गोपाल, प्यारेलाल आदि की सहभागिता रही।

No comments

क्षत्रिय महासभा ने दिवंगत जनों को दी श्रद्धांजलि।

  क्षत्रिय महासभा बदायूं एवं महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने शिव पुरम बदायूं स्थित प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह के क...

Powered by Blogger.