प्रतिनिहित विधायन समिति का अध्यक्ष बनने पर किया सम्मानि
प्रतिनिहित विधायन समिति का अध्यक्ष बनने पर किया सम्मानित।
क्षत्रिय महासभा बदायूं एवं महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह "बब्बू भईया " को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विधानसभा की अति महत्वपूर्ण समिति प्रतिनिहित विधायन समिति का अध्यक्ष नामित किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया तथा पुष्प गुच्छ, माला, अंग वस्त्र व पगड़ी भेट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट, प्रदेश कोषाध्यक्ष क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश, मंडल उपाध्यक्ष क्षत्रिय महासभा गोपाली सिंह, जिला उपाध्यक्ष अखिलेश चौहान, जिला सचिव अभिषेक पुंडीर आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment