Header Ads

दीपों से जगमगाया महाराणा प्रताप व वीरांगना चौक।

दीपों से जगमगाया महाराणा प्रताप व वीरांगना चौक।


क्षत्रिय महासभा बदायूं एवं महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने पूर्व राज्य मंत्री व विधायक महेश चंद्र गुप्ता की विशिष्ट उपस्थिति में अति पावन पर्व दीपावाली के अवसर पर गत वर्षों की भांति महाराणा प्रताप चौक एवं वीरांगना चौक पर प्रातःकाल स्वच्छता अभियान चलाया तथा सायंकाल मिट्टी के दिये प्रज्वलित किए और पर्यावरण के अनुकूल आतिशबाजी चलाई गई।

इस अवसर पर महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट, प्रदेश कोषाध्यक्ष क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश डॉ सुशील कुमार सिंह, संरक्षक क्षत्रिय सैनिक सभा विजय रतन सिंह, जिला उपाध्यक्ष अखिलेश चौहान, जिला महासचिव रतन वीर सिंह तोमर, जिला सचिव अभिषेक पुंडीर, जिला संगठन मंत्री भू राज सिंह, जिला अध्यक्ष क्षत्रिय अधिवक्ता सभा सूरज पाल सिंह सोलंकी, लक्खा सिंह, राजपाल सिंह राठौड़ आदि की सहभागिता रही। 



No comments

प्रतिनिहित विधायन समिति का अध्यक्ष बनने पर किया सम्मानि

प्रतिनिहित विधायन समिति का अध्यक्ष बनने पर किया सम्मानित। क्षत्रिय महासभा बदायूं एवं महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा विधा...

Powered by Blogger.