१९ जनवरी २०२६ को महाराणा प्रताप चौक बदायूं पर पहुंचकर करे माल्यार्पण।
।।क्षत्रियत्व ही राष्ट्रीयत्व है।।
आवश्यक सूचना:-
---------------------
१९ जनवरी २०२६ को महाराणा प्रताप चौक बदायूं पर पहुंचकर करे माल्यार्पण।
राष्ट्रनायक, भारत भू के राज मुकुट महाराणा प्रताप की पुण्य तिथि के अवसर पर क्षत्रिय महासभा बदायूं एवम महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में दिनांक १९-०१-२०२६ को दिन में ११:०० बजे महाराणा प्रताप चौक बदायूं पर स्थित *वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप* की प्रतिमा पर
माल्यार्पण किया जाएगा।
साथ ही महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने तथा पंचायत चुनाव में ई डब्लू एस को आरक्षण प्रदान करने की मांग को लेकर प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को मांगपत्र प्रेषित किया जाएगा।
सभी की समयानुसार उपस्थिति अपेक्षित है।
निवेदक :
महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट
क्षत्रिय महासभा बदायूं

Post a Comment