जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं को सौंपा मांग पत्र।
महाराणा प्रताप की प्रतिमा की सुरक्षा को लेकर क्षत्रिय महासभा ने किया विरोध प्रदर्शन।
महाराणा प्रताप चौक पर अतिक्रमण और भारी वाहनों के आवागमन के कारण बार बार महाराणा प्रताप प्रतिमा स्थल के क्षति ग्रस्त होने पर आक्रोशित क्षत्रिय महासभा बदायूं के पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन कर अतिक्रमण हटाने तथा प्रतिमा की सुरक्षा के लिए स्थाई उपाय किए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। मांग पूर्ण न होने पर १९ जनवरी से आंदोलन की चेतावनी दी गई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट , क्षत्रिय महासभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह, मंडलीय संगठन मंत्री विजय पाल सिंह भदौरिया , जिला अध्यक्ष राकेश सिंह , जिला महासचिव रतन वीर सिंह तोमर, संरक्षक क्षत्रिय सैनिक सभा विजयरतन सिंह फौजी , राजीव कुमार सिंह उर्फ राजू भैया जी , राजेश कुमार सिंह उर्फ झंडू भैया , शनि चौहान , शुभम् सोलंकी , अभिषेक पुंढीर, अनिल सिंह , हेम सिंह , सुरेश सिंह , सौरभ सिंह ,सोवित तोमर आदि की सहभागिता रही।


Post a Comment